ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: महिला गिड़गिड़ाती रही, लड़के दरिंदगी करके वीडियो बनाते रहे

पुलिस ने 5 आरोपियों की पहचान की है. इसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिला के साथ दरिंदगी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला के साथ कुछ लड़के रेप की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. महिला गिड़िगिड़ाती हुई नजर आ रही है, लेकिन उसका वीडियो शूट कर उसे वायरल किया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने ब्लैकमेल कर महिला के साथ दरिंदगी की और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. वीडियो में महिला उसे छोड़ने की गुजारिश कर रही है, लेकिन बदमाशों को उसपर रहम नहीं आ रहा. महिला कह रही है "भाई ऐसा काम मत करो". ये वीडियो किसी जंगल में महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए बनाया गया और महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

ये भी देखें- वीडियो | गैंगरेप-मर्डर की वारदातों से शर्मसार एक हरियाणवी का दर्द

5 आरोपियों की पहचान

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5 आरोपियों की पहचान की है. इसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जबकि अन्य की तलाश जारी

“सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी पहले से ही चोरी के आरोप में जेल में है, शुरुआती पूछताछ में दूसरे आरोपी ने बताया कि ये घटना ढाई महीने पुरानी है. पीड़ित महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. ताकि उनका बयान दर्ज कराया जा सके.”
आनंद कुमार, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), यूपी 

इलाके में मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया है और आसपास की महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कुछ महीनों पहले उन्नाव में एक महिला ने बांगरमऊ के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. विधायक को कस्टडी में भी लिया गया था. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-उन्नाव कांडः पीड़िता ने कहा- दोषी विधायक को मौत की सजा हो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×