ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप पीड़िता के अपनों का दर्द: पूरा परिवार खा गया MLA कुलदीप सेंगर

पीड़िता की चचेरी बहन ने कहा, ‘कार्रवाई होती तो बच जाती दो जान’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक दिन के लिए परोल पर बाहर आए उन्नाव रेप केस की पीड़िता के चाचा ने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उनके पूरे परिवार को तबाह कर दिया. पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीड़िता के चाचा को एक दिन की परोल मिली है.

पीड़िता 28 जुलाई को अपने चाचा से मिलने ही रायबरेली जा रही थी, जब रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है. वहीं पीड़िता और उनके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘कुलदीप सिंह सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया, केवल हम रह गए हैं. कुलदीप सेंगर ने सब कुछ कराया है.’
पीड़िता के चाचा

पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार 31 जुलाई की शाम उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट में किया गया.

मामले पर कार्रवाई होती, तो दो लोगों की जान बच जाती

एप्लीकेशन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर सुनवाई हो जाती तो ये दोनों लोग (पीड़िता की चाची और मौसी) जिंदा बच जाते.
पीड़िता की चचेरी बहन

पीड़िता की चचेरी बहन ने बताया कि उसकी मौसी 9 महीने से परिवार के साथ उन्नाव में ही रहती थी. उन्होंने कहा, ‘जब से झूठे मुकदमे में उन लोगों ने (चाचा) को अंदर कराया है, तभी से मौसी यहां रहती थीं.’

पीड़िता की चचेरी बहन ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सीधा-सीधा हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, ‘षड्यंत्र नहीं है, सीधा मर्डर है.’

उन्होंने कहा कि उन्हें मोदी की बीजेपी सरकार पर कोई भरोसा नहीं है. ‘हमारे घर से चार लाशें चली गई है, इनसे क्या उम्मीद कर सकती हूं.

सरकार से मांग

जो फर्जी मुकदमे लगे हैं, ये सभी वापस लिए जाएं. मौसी के लड़के को सुरक्षा दी जाए, उसे नौकरी दी जाए. हमारे बच्चों को देखा जाए, बस यही मांग करती हूं.
पीड़िता की चचेरी बहन

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए 'सड़क हादसे' की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने 30 जुलाई को ये जांच सीबीआई को सौंप दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×