ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव पहुंचा दरिंदगी की शिकार हुई लड़की का शव, गांव में तनाव

लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव में दरिंदगी का शिकार हुई लड़की का शव दिल्ली से उसके पैतृक गांव पहुंच गया है. दिल्ली से लेकर उन्नाव तक लोगों में गुस्से और गम का माहौल है. शनिवार देर शाम जैसे ही शव पैतृक गांव पहुंचा तो बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

दरिंदगी का शिकार हुई लड़की के शव के अंतिम संस्कार को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. बता दें, बलात्कार के आरोपियों ने गुरुवार को लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. शुक्रवार रात लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा

लोगों में भारी नाराजगी को देखते हुए लड़की के गांव की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कानून व्यवस्था के मद्देनजर उन्नाव से सटे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाया गया है. इसके अलावा गांव में पीएसी को भी तैनात किया गया है.

पीड़िता के शव को फिलहाल घर के कच्चे बरामदे में रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला प्रशासन परिवार को समझा-बुझाकर देर रात अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की कोशिश में लगा है.

शुक्रवार रात हुई थी मौत

बता दें, उन्नाव में लड़की को बलात्कार के आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. 90 फीसदी तक जल चुकी लड़की को लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था. यहां सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार देर रात दरिंदगी का शिकार हुई लड़की जिंदगी की जंग हार गई.

सफदरजंग अस्पताल के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलब कुमार ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद लड़की को बचाया नहीं जा सका. उसकी हालत शाम को खराब होने लगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा. हमने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई.’’

एम्बुलेंस के जरिये पीड़िता का शव उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले स्थित उसके गांव ले जाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतिम संस्कार पर लड़की के भाई ने कहा, मेरी बहन को दरिंदों ने जला तो पहले ही दिया

लड़की के भाई ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘उसकी बहन को तभी न्याय मिलेगा जब सभी आरोपियों को वहीं भेजा जाएगा 'जहां वह चली गई’.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने मुझसे कहा भाई मुझे बचा लो. मैं दुखी हूं, मैं उसे बचा नहीं सका.’’

उन्नाव में दरिंदगी की शिकार हुई लड़की के अंतिम संस्कार पर उसके भाई ने कहा-

आरोपियों ने उसे जला तो पहले ही दिया...अब हम उसे दफन करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘दोषियों को या तो मुठभेड़ में मार गिराया जाना चाहिए या फांसी देनी चाहिए. उन्हें जिंदा रहने का अधिकार नहीं है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×