ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्नाव रेप पीड़िता, हादसे में हड्डियां टूटीं

रायबरेली में रविवार को एक ट्रक ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मार दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव रेप केस पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रॉमा सेंटर में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अस्पताल का दौरा करके लौटे लखनऊ जोन के एडीजी ने बताया कि पीड़िता और वकील के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है.

रायबरेली में रविवार को एक ट्रक ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि उन्हें (पीड़िता और उनके वकील) को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी कुछ हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया है. उनमें से एक के सिर में चोट लगी है.”
-राजीव कृष्णन, एडीजी लखनऊ जोन, अस्पताल का दौरा करने के बाद  
रायबरेली में रविवार को एक ट्रक ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मार दी.
राजीव कृष्णन, एडीजी लखनऊ जोन

'सुरक्षा कर्मियों का साथ न होना जांच का विषय'

हादसे के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की ओर से मुहैया करवाए गए सुरक्षा गार्ड सफर के दौरान पीड़िता के साथ मौजूद क्यों नहीं थे. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रॉमा सेंटर का दौरा करने के बाद एडीजी लखनऊ जोन, राजीव कृष्णन ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार में जगह की कमी की वजह से पीड़ित के परिवार ने खुद सुरक्षा कर्मियों को उनके साथ नहीं जाने के लिए कहा था. लेकिन यह जांच का विषय है."

ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप केस: ट्रक की टक्कर में पीड़िता घायल,मौसी और चाची की मौत

हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल में बंद हैं. रविवार को रेप पीड़िता अपनी मां, मौसी, चाची और एक वकील महेंद्र सिंह के साथ अपने चाचा से मिलकर लौट रही थी. इसी बीच अतरुआ गांव के पास गुरबख्शगंज इलाके में पीड़िता की कार को सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता और वकील गंभीर रूप से से घायल हो गए, जबकि मौसी और चाची की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल भेजा.

बता दें कि जिस ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मारी, उसके नंबर प्लेट पर काला ग्रीस लगा हुआ था, यानि ट्रक के नंबर को छिपाने की कोशिश की गई.

बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप

पिछले साल पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था. पीड़िता वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए आई थी. कुलदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. फिलहाल विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई महीनों से जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप: अगर महज हादसा,तो इतने सारे इत्तेफाक का इशारा किस तरफ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×