ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के रिश्तेदार से CMO ने पूछा-निर्भया कौन,दिल्ली क्यों भेजा?

बलिया में डॉक्टरों की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों और निर्भया के रिश्तेदार की CMO से बहस हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के बलिया में निर्भया के एक रिश्तेदार से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बलिया में डॉक्टरों और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों और निर्भया के रिश्तेदार की CMO से बहस हो गई. इसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने निर्भया के रिश्तेदार से पूछा, "कौन निर्भया? अगर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, तो दिल्ली क्यों गई?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के रिश्तेदार और CMO के बीच बहसबाजी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में CMO निर्भया के रिश्तेदार से बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं.

CMO ने निर्भया के रिश्तेदार से पूछा-

आज तक यहां गांव में किसी ने भी डॉक्टर की पढ़ाई नहीं की, तो डॉक्टर कैसे होगा? अस्पताल बनवाना हमारा काम नहीं है. गांव में डॉक्टर पैदा नहीं हुआ, तो डॉक्टर कहां से आएगा? यहां डॉक्टर है ही नहीं, तो आएंगे कहां से?

बलिया के CMO ने ये भी कहा कि पहले डॉक्टर बनाओ, फिर इसी अस्पताल में डॉक्टर बन जाओ. जब निर्भया के रिश्तेदार ने पूछा निर्भया को नहीं जानते क्या? इस पर CMO ने कहा, "कौन निर्भया? अगर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, तो दिल्ली क्यों गई?"

निर्भया के दोषियों को अब तक नहीं हुई फांसी

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को अबतक फांसी की सजा नहीं हुई है. चारों दोषियों की फांसी की सजा पर रोक के खिलाफ केंद्र की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 फरवरी को कहा था कि चारों दोषियों को एक साथ फांसी दी जाएगी न कि अलग-अलग.

16 दिसंबर, 2012 की रात को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) के साथ गैंगरेप और बर्बरता की गई थी. सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×