ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी BJP अध्यक्ष को अखिलेश को सलाह-आपको पाकिस्तान में रहना चाहिए

दो दिन पहले ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी एनपीआर का बहिष्कार करने को कहा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव को पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हुई प्रताड़ना को समझने के लिए पाकिस्तान में रहना चाहिए. इसके पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए फॉर्म नहीं भरेंगे और अगर कोई सरकार के विचार से मतभेद रखता है तो उसे पाकिस्तान चले जाने के लिए कह दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा-

अखिलेश यादव को 1 महीने में पाकिस्तान में रहना चाहिए और हिंदू मंदिरों में प्रार्थना करना चाहिए. फिर उनको हिंदुओं के साथ पाकिस्तान में होने वाली प्रताड़ना का वास्तव में अनुभव होगा. 
स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी चीफ

दो दिन पहले ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी एनपीआर का बहिष्कार करने को कहा. साथ ही अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में हुए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया था.

स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि एनपीआर में कुछ भी गलत नहीं है. इसमें आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने जैसी आसान शर्तें हैं. या फिर इसमें इलाके के 3 निवासियों के कंफर्मेशन की जरूरत है जिससे ये साबित हो सके कि आप उसी इलाके के रहने वाले हैं.

साथ ही स्वतंत्र देव ने ये भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों को तरजीह दे रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी दशा में है, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में आएगी तो CAA प्रदर्शन के पीड़ितों की मदद करेगी. उन्होंने कहा,

“जिन अधिकारियों ने लोगों पर अत्याचार किए हैं और जिनके वीडियो फूटेज उपलब्ध हैं. जब हम सत्ता में आएंगे तो उन्हें जांच का समना करना होगा. हम विरोध प्रदर्शनों की न्यायिक जांच की मांग करते हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके.”
अखिलेश यादव

प्रियंका के आरोपों का भी दिया जवाब

इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह ने प्रियंका गांधी के आरोपों का भी जवाब दिया है. देव ने कहा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा लोगों को भ्रमित कर रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि ये कानून गरीब विरोधी नहीं है. देव ने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी के दंगा पीड़ितों के घर जाकर उन्हें भटका रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×