ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने आधी रात को दुर्गा सप्तशती का मंत्र क्यों ट्वीट किया?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार की आधी रात में एक ट्वीट किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार की आधी रात में एक ट्वीट किया है. 12.55 मिनट पर किए गए इस ट्वीट में संस्कृत में एक मंत्र लिखा है- ॐ ऐँ ह्रीं क्लिं चामुँड़ायै विच्चै. प्रियंका ने आखिर आधी रात को दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र को क्यों ट्वीट किया है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई कयास भी लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के भगवा कपड़े पर कटाक्ष करते हुए कहा था भगवा हमें शांति और करुणा सि‍खाता है, बदला लेना नहीं. जिसके बाद सीएम के दफ्तर से प्रियंका को जवाब देते हुए कहा गया था कि योगी जी ने भगवा लोकसेवा के लिए धारण किया है.

एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया- विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुलाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे.

सोमवार को प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यूपी में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की जांच होनी चाहिए. इसके लिए प्रियंका गांधी ने राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर जबरन रोकने और गला दबाने का आरोप लगाया है. प्रियंका के मुताबिक ये घटना तब हुई जब वो लखनऊ में गिरफ्तार कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर के परिवार से मिलने जा रही थीं.

प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए यूपी के राज्यपाल को एक लेटर लिखा है, जिसमें यूपी पुलिस की कार्रवाई की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है. राज्यपाल को भेजे गए इस लेटर में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वालों से बदला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप-पुलिस ने गला दबाकर रोका,मुझे धकेला गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×