ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ-नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मंजूरी,जानिए क्या है ये

UP:लखनऊ, नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मंजूरी,जानिए क्या है ये

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मंजूरी दे दी है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले को मुहर लग गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस पुलिस कमिश्नर सिस्टम की मांग की जा रही थी. हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि एडीजे लेवल के अधिकारी पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि 9 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी महिला सुरक्षा के लिए इस सिस्टम में तैनात होगी. आदित्यनाथ ने कहा,

महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रैंक की दो महिला अधिकारियों को नए पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात किया जा रहा है.

बता दें कि इस फैसले के बाद लखनऊ में सुजीत पांडेय की कमिश्नर पद पर तैनाती की गई है. वहीं, आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.

क्या होता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम?

पुलिस कमिश्नर सिस्टम के पीछे का तर्क ये है कि इसे लागू करने से जिले की लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकार नियुक्त किए गए पुलिस कमिश्नर के पास होंगे. पुलिस कमिश्नर सिस्टम में डिप्टी एसपी से ऊपर जितने अधिकारी होते हैं, उनके पास मजिस्ट्रेट लेवल का पावर होता है.

आम तौर पर किसी भी इलाके में विवाद या कोई बड़ी घटना होती है तो डीएम के पास ही भीड़ को कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर और बल प्रयोग करने का अधिकार होता है, लेकिन कमिश्नर सिस्टम लागू होने पर इसका अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास भी होगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर धारा-144 लागू करने का अधिकार भी कमिश्नर को मिल जाएगा.

गौरव चंदेल की हत्या के बाद पुलिस कमीश्नर सिस्टम की आवाज उठी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात हत्या हो गई थी. जिसके बाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में थी.

गौरव चंदेल की हत्या में पुलिस को अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि इसी बीच सरकार ने चंदेल के परिवार को 20 लाख रुपये का चेक दिया है. दूसरी ओर पुलिस के काम पर सवाल उठाते हुए इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च कर रहे हैं. ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुरक्षा को लेकर भी अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर सिस्टम से उम्मीद की जा रही है कि अब लोगों की सुरक्षा को लेकर कुछ अहम कदम उठाए जाएंगें.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कारोबारी की लाश मिली, लूट के बाद मर्डर की आशंका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×