ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन्माष्टमी पर योगी सरकार की खास तैयारी,कुंभ मेले की तरह मनेगा जश्न

23 से 25 अगस्त तक मथुरा के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से मनाया जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी सरकार इस बार भगवान कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी पर जश्न मनाने की खास तैयार कर रही है. यूपी सरकार के एक मंत्री ने बताया, मथुरा में जन्माष्टमी का कार्यक्रम तीन तक मनाया जाएगा और इसका आयोजन कुंभ मेले की तरह किया जाएगा.

यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, "संस्कृति, पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद संयुक्त रूप से मिलकर कुंभ की तरह यादगार बनाएंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि 23 से 25 अगस्त तक मथुरा के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से मनाया जाएगा. इस दौरान दुनिया भर के कलाकार कृष्ण लीला का प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम अलग-अलग इलाके में कम से कम 25 प्लेटफार्मों पर दिखाए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम कृष्ण जन्मस्थान और बृज भूमि के मंदिर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किए जाएंगे.
लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री, यूपी सरकार
कृष्ण लीला अलग-अलग रथ पर दिखाई जाएगी, जो तीनों दिन शहर के मुख्य मार्ग से गुजरेंगे. इस तरह शहर के युवा भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व के कई पहलुओं से अवगत होंगे.
लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री, यूपी सरकार

इसके अलावा ओडिशा से 101 पुजारियों को बुलाया गया है जो पांच मिनट के लिए आधी रात को रामलीला मैदान में शंख बजाएंगे. इस दौरान बृज भूमि में कई कृष्ण मंदिरों के पुजारी भी उनके साथ शामिल होंगे.

मंत्री ने कहा कि बृज भूमि के सभी मंदिरों को रंगीन बिजली की रोशनी से सजाया जाएगा और मथुरा की ओर जाने वाली सड़कों को भी रोशनी से सजाया जाएगा. इस उद्देश्य के लिए बृज भूमि के मंदिरों के 'महंतों' की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×