ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: सड़क पर आवारा घूमती दिखी गाय तो मालिक पर ठुकेगा जुर्माना

गोरखपुर में गायों की जियो-टैगिंग

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अब अगर सड़क पर गाय आवारा घूमती दिखेगी, तो उसके मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा. यूपी सरकार ने गोरखपुर में आवारा पशुओं की जियो-टैगिंग शुरू की है.

गोरखपुर के निगम आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जियो-टैगिंग के जरिए मालिक की पहचान की जाएगी और फिर उसपर जुर्माना लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में आवारा गायों के कारण सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर समस्या पैदा हो रही है. निगम आयुक्त के मुताबिक, इसे लेकर कई शिकायतें भी मिल रही हैं. इसलिए उनकी जियो-टैगिंग का काम शुरू किया गया है. जियो-टैग यानी कि जियोग्राफिकल जानकारी लगाना.

‘अब अगर जियो-टैग्ड जानवर सड़क पर आवारा घूमता दिखेगा, तो हम मालिक की पहचान कर पाएंगे, और सड़क पर जानवर छोड़ने के लिए उसपर हर्जाना लगेगा.’
अंजनी कुमार सिंह, निगम आयुक्त, गोरखपुर

अंजनी कुमार ने कहा कि इससे इलाके में गायों की संख्या का पता लग पाएगा.

पूरे उत्तर प्रदेश में परेशानी का कारण बन रही आवारा गाय

पूरा उत्तर प्रदेश आवारा गायों की समस्या से जूझ रहा है. यूपी की योगी सरकार राज्य में कई गोशाला खोल चुकी है, लेकिन फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं मिल रहा. हाल ही में यूपी के संभल जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में करीब 200 गायों को बंद करने की कोशिश की गई. स्थानीय किसान गायों के फसल बर्बाद करने से परेशान थे, जिसके बाद वो गायों को लेकर स्कूल पहुंच गए.

मुजफ्फरनगर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां आवारा गायों को बंद करने के लिए एक सरकारी स्कूल से छात्रों और शिक्षकों को निकाल दिया गया था. इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×