उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अब अगर सड़क पर गाय आवारा घूमती दिखेगी, तो उसके मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा. यूपी सरकार ने गोरखपुर में आवारा पशुओं की जियो-टैगिंग शुरू की है.
गोरखपुर के निगम आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जियो-टैगिंग के जरिए मालिक की पहचान की जाएगी और फिर उसपर जुर्माना लगाया जाएगा.
गोरखपुर में आवारा गायों के कारण सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर समस्या पैदा हो रही है. निगम आयुक्त के मुताबिक, इसे लेकर कई शिकायतें भी मिल रही हैं. इसलिए उनकी जियो-टैगिंग का काम शुरू किया गया है. जियो-टैग यानी कि जियोग्राफिकल जानकारी लगाना.
‘अब अगर जियो-टैग्ड जानवर सड़क पर आवारा घूमता दिखेगा, तो हम मालिक की पहचान कर पाएंगे, और सड़क पर जानवर छोड़ने के लिए उसपर हर्जाना लगेगा.’अंजनी कुमार सिंह, निगम आयुक्त, गोरखपुर
अंजनी कुमार ने कहा कि इससे इलाके में गायों की संख्या का पता लग पाएगा.
पूरे उत्तर प्रदेश में परेशानी का कारण बन रही आवारा गाय
पूरा उत्तर प्रदेश आवारा गायों की समस्या से जूझ रहा है. यूपी की योगी सरकार राज्य में कई गोशाला खोल चुकी है, लेकिन फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं मिल रहा. हाल ही में यूपी के संभल जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में करीब 200 गायों को बंद करने की कोशिश की गई. स्थानीय किसान गायों के फसल बर्बाद करने से परेशान थे, जिसके बाद वो गायों को लेकर स्कूल पहुंच गए.
मुजफ्फरनगर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां आवारा गायों को बंद करने के लिए एक सरकारी स्कूल से छात्रों और शिक्षकों को निकाल दिया गया था. इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)