ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 8 सीटों पर 54% वोटिंग, BJP को मिलेगा फायदा?

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 8 सीटों के वोटिंग पर्सेंट की पिछले 2 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इसमें गिरावट आई है.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 8 लोक सभा (Lok Sabha Elections 2024) सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 6 बजे तक कुल 54% वोटिंग हुई है. इस आंकड़े में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा अमरोहा में 62.3% वोटिंग हुई और मथुरा में सबसे कम 47.8% वोटिंग हुई है. चलिए समझते हैं क्या हैं वोटिंग पर्सेंट के मायने?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 8 सीटों के वोटिंग पर्सेंट की पिछले 2 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इसमें गिरावट आई है.

यूपी की 8 लोक सभा सीटों पर कितनी वोटिंग हुई?

  • अमरोहा: 62.3%

  • मेरठ: 55.5%

  • बागपत: 53.7%

  • गाजियाबाद: 49.1%

  • गौतमबुद्ध नगर: 52.4%

  • बुलंदशहर: 54.3%

  • अलीगढ़: 56.6%

  • मथुरा: 49.2%

इन्हीं 8 सीटों पर 2019 में औसतन 62.7% मतदान हुआ था. वहीं 2014 में इन्हीं 8 सीटों पर औसतन 62.4% मतदान हुआ था.
0

वोटिंग पैटर्न - 2024  Vs  2019  Vs  2014

अमरोहा

  • 2024: 62.3%

  • 2019: 71.05%

  • 2014: 70.97%

मेरठ

  • 2024: 55.5%

  • 2019: 64.29%

  • 2014: 63.12%

बागपत

  • 2024: 53.7%

  • 2019: 64.68%

  • 2014: 66.75%

गाजियाबाद

  • 2024: 48.5%

  • 2019: 55.89%

  • 2014: 56.94%

गौतमबुद्ध नगर

  • 2024: 52.4%

  • 2019: 60.49%

  • 2014: 60.39%

बुलंदशहर

  • 2024: 54,3%

  • 2019: 62.92%

  • 2014: 58.18%

अलीगढ़

  • 2024: 56.6%

  • 2019: 61.68%

  • 2014: 59.38%

मथुरा

  • 2024: 47.8%

  • 2019: 61.08%

  • 2014: 64.10%

इन 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. अब राजनीतिक जानकारों की मानें तो वोटिंग पर्सेंट में आई कमी बीजेपी के लिए फायदे का काम कर सकती है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कम वोटिंग मतलब वोटर्स सत्ता में परिवर्तन नहीं चाहते और वोटिंह पर्सेंट बढ़ने का संकेत सत्ता में परिवर्तन लाने का होता है. लेकिन सटीक नतीजे 4 जून को देखने को मिलेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सीट पर किसके बीच मुकाबला?

अमरोहा सीट

अमरोहा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण सीट है क्योंकि यही इकलौती सीट है, जहां पार्टी 2019 के चुनाव में हार गई थी. इस बार बीजेपी ने कुंवर सिंह तेवर को टिकट दिया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से दानिश अली उम्मीदवार हैं. बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

मेरठ सीट 

इस सीट से बीजेपी ने रामायण सीरियल में काम कर चुके अरुण गोविल को टिकट दिया है. एसपी ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. एसपी ने इस सीट से दो बार अपना उम्मीदवार बदला. बीएसपी ने देवव्रत त्यागी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है.

बागपत सीट 

इस सीट पर बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन है. राजकुमार सांगवान आरएलडी की ओर से मैदान में हैं. एसपी ने मनोज चौधरी को टिकट दिया है. बीएसपी ने प्रवीण बैंसला को उतारा है. ये सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में हैं.

गाजियाबाद सीट

यहां से बीजेपी ने अतुल गर्ग को टिकट दिया है, कांग्रेस ने डॉली शर्मा को टिकट दिया है. बीएसपी ने नंद किशोर पुंडरी को मैदान में उतारा है. ये सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है.

गौतमबुद्ध नगर सीट 

बीजेपी ने यहां से महेश शर्मा को टिकट दिया है. एसपी ने डॉ महेंद्र नागर और बीएसपी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. ये सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है.

बुलंदशहर सीट 

यहां से बीजेपी ने डॉ भोला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. बीएसपी ने यहां से गिरीश चंद्र जाटव को उम्मीदवार बनाया है. ये सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है.

अलीगढ़ सीट

इस सीट से बीजेपी ने सतीश गौतम को टिकट दिया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह और बीएसपी ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को टिकट दिया है. ये सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. 

मथुरा सीट 

इस सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बीएसपी ने सुरेश सिंह को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×