ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: ट्रंप की सुरक्षा में तैनात होंगे 10 हजार जवान- कई IPS

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और पीएम मोदी अहमदाबाद आएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत का दौरा करने वाले हैं. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई है. इसीलिए भारत में ट्रंप के दौरे के तैयारी काफी समय से चल रही है. ट्रंप भारत आने के बाद गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है अहमदाबाद के डीसीपी विजय पटेल ने बताया है कि सुरक्षा के लिए यहां 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीसीपी विजय पटेल ने बताया कि 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद आएंगे. जहां 'केम छो ट्रंप' इवेंट का आयोजन किया जा रहा है.इसलिए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा,

ट्रंप की सुरक्षा में 25 आईपीएस अधिकारी, 65 एसीपी, 22 पुलिस इंस्पेक्टर और 800 सब-इंस्पेक्टर समेत 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

'यूएस सीक्रेट सर्विस से हो रही बात'

विजय पटेल ने कहा सुरक्षा के लिहाज से योजना बनाने के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस और एसपीजी के साथ बात किया जा रहा. दोनों नेता जहां जाएंगे वहां बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें भी तैनात होंगे. उन्होंने कहा हमारी टीम अहमदाबाद में होनेवाले 'केम चो' इवेंट में शामिल होनेवाले 1.2 लाख लोगों की जांच कर रहे हैं.

ट्रंप कर सकते हैं रोडशो- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, गुजरात की यात्रा के दौरान ट्रंप विशाल रोडशो में हिस्सा लेंगे. यह रोडशो अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर तक होगा. इसके अलावा ट्रंप और मोदी शहर के मोटेरा इलाके में हाल में बनाए गए सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×