ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aligarh: चिकन खरीदने पर विवाद, दो समुदायों के बीच झड़प में 3 घायल

आरोप है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में सोमवार को देर शाम चिकन खरीदने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. ये घटना अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के सराय सुल्तानी चौकी के पास की है.

बताया जा रहा है कि दुकान से चिकन खरीदने को लेकर किसी बात पर अचानक दुकानदार और ग्राहक में बहस हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच में हाथापाई शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला सांप्रदायिक झड़प में बदल गया और दो समुदाय के युवकों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया. जिसके दोनों समुदाय के बीच पथराव शुरू हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम नाम के तीन युवक घायल हो गए हैं. घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

काफी देर हुए पथराव के आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथान, जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए और माहौल को शांत कराने के प्रयास में जुट गए. तनाव को देखते हुए इलाके में काफी तादाद में पुलिस बल तैनात की गई है.
0

वहीं घायल युवकों के घरवाले और एक पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और चिकन की दुकान को बंद कराने समेत आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं.

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले को लेकर अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मीट की दुकान पर कुछ लड़के कुछ खरीदने गए थे. उसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई और पथराव हुआ. 

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सासनी गेट थाना अंतर्गत सराय सुल्तानी में दो पक्षों के बीच में झगड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद यहां पर तुरंत डीएम के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मौके पर अब माहौल शांत है. 

आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर मुहल्ले में घूमकर लोगों को अपने घर के अंदर रहने की सलाह दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

इनपुट- मुकेश गुप्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×