उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मा गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रेन के अंदर मिली. 30 अगस्त को मानकपुर से अयोध्या आने वाली लोकल ट्रेन सरयू एक्सप्रेस की एक खाली बॉगी में महिला कॉन्सटेबल इतनी बुरी हालत में मिली कि अभी वो कुछ बोल पाने की भी हालत में भी नहीं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
सुल्तानपुर में पोस्टेड महिला कॉन्स्टेबल अयोध्या के सावन झूला मेले में अपनी ड्यूटी के लिए जी रही थी. पुलिस के अनुसार, अंदेशा है कि शायद उनकी आंख लग गई और वो अयोध्या नहीं उतर पाई बल्कि मनकापुर पहुंच गई. सरयू एक्सप्रेस ट्रेन से वो मनकापुर से अयोध्या वापस आई.
ये ट्रेन सुबह करीब 4 बजे अयोध्या पहुंची तो लोगों ने महिला कॉन्स्टेबल को बेहद खराब हालत में देखा. उनके कपड़े फटे हुए थे. माथे पर चाकू के वार का निशान था और शरीर खून ले लथपथ था. शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. इसे देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिसकर्मियों ने महिला कॉन्स्टेबल को तुरंत श्री राम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
एसपी रेलवे पूजा यादव का कहना है कि वो अभी बोल पाने की स्थिती में नहीं हैं और जब वह बोल पाएंगी तो पता चलेगा कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)