ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी आदित्यनाथ बोले "माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर बनें गरीबों के लिए मकान"

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अबतक 54 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मुहैया कराया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को आवास मुहैया कराया. 5.68 करोड़ रुपए की लागत से बनें आवास की चाभी जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में संगम नगरी के लूकरगंज क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को वितरित किया. इस दौरान उन्होनें 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनें, ताकि इससे लोगों के मन में सरकार के प्रति नया विश्वास पैदा हो सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी रहती थी. जिस वजह से उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं हो पा रहा था. गरीबों को अवैध तरिके से झोपड़ी डालकर अपनी जिदंगी गुजारनी पड़ती थी. हमारी डबल इंजन की सरकार आज गरीबों के साथ खड़ी है, जो गरीबों के लिए आशियाना तैयार कर रही है.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीनकाल से ही प्रयागराज तीर्थ की नगरी रही है.यह धरा धर्म-आध्यात्म और संस्कृति की है.यह भूमि शिक्षा और न्याय की जननी है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में डबल स्पीड के साथ विकास और सुशासन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है जो प्रदेश के विकास के विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

उन्होनें आगे कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है. यही कारण है कि इस साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन उत्तर प्रदेश में हुआ. जिसका लाभ यह हुआ कि प्रदेश को 36 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ. अगर प्रदेश में माफिया का राज होता तो ये मिलना होता.

अपने भाषण में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कहते है कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक भी गरीब को आवास नहीं मिल पाया था.जबकि उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनने के बाद अबतक 54 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मुहैया कराया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने ऐलान किया कि 2025 में प्रयागराज होने जा रहा कुंभ का आयोजन भव्यता और दिव्य तरीके से होगा.इस आयोजन के लिए अभी से मानसिक रूप से तैयार होने की जरुरत है.

जनता से अपील करते हुए सीएम योगी कहते है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से एक बार भारत को एक ऐसी सरकार देनी है, जो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित कर सके. देश की अर्थव्यवस्था अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो 2027 तक भारत न केवल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा बल्कि भारत जल्द ही विश्वगुरु के रूप में उभरकर सामने आएगा.

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का निरीक्षण भी किया साथ ही योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट भी बांटे. इसके अलावा उन्होंने कॉलोनी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश के वृक्षारोपण भी किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×