ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ डबल मर्डर: नेशनल लेवल शूटर बेटी ने कबूली मां-भाई की हत्या

लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की के कमरे से राइफल बरामद कर लिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के करीब गौतमपल्ली में रेलवे में रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या की है.

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटना के दौरान रेलवे अधिकारी की बेटी घर में ही मौजूद थी. जो घटना के बाद ट्रॉमा में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल लेवल की शूटर है बेटी

रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की बेटी नेशनल लेवल शूटर है. घटना के बाद लड़की ने अपनी नानी को फोनकर एंबुलेंस भेजने को कहा था.

पुलिस के मुताबिक, “लड़की ने नानी को फोनकर कहा कि घर में कुछ हो गया है एंबुलेंस भेज दीजिए. नानी ने एंबुलेंस भेजा. लेकिन इसी बीच नानी ने पुलिस को फोनकर रेलवे अधिकारी के घर पहुंचने को कहा, साथ ही एक फोन घर में मौजूद एक नौकर ने भी किया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.”

पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मौके पर डीजीपी एचसी अवस्थी और तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं. बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी नाबालिग है और वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी.

राइफल से मारी गोली

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया,

बेटी ने ही मां और भाई की हत्या की है. बंदूक में पांच गोलियां थीं, जिसमें से लड़की ने तीन फायर किए. एक गोली उसकी मां को लगी, दूसरी भाई को और तीसरी गोली बाधरूम के शीशे पर मारी गई है. जिस शीशे पर गोली मारी गई है, उस पर लिखा था- डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन. 

लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की के कमरे से राइफल बरामद कर लिया है. प्वाइंट 22 बोर की राइफल से गोली मारी गई है.

जापानी नॉवल से प्रेरित होकर मां-भाई को उतारा मौत के घाट

पुलिस के आला अधिकारियों ने द क्विंट को बताया कि लड़की ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो एक जापानी नॉवल 'Human Disqualification' से प्रेरित थी.

बता दे इस नॉवेल में अवतार की बात की गई है. कहा तो यह भी जाता है कि इस नॉवेल के लेखक ने इसकी शुरुआत खाने वाले जैम से लिखकर की थी और आज रेलवे अधिराकी की बेटी ने अपनी मां और भाई को मारने से पहले बाथरूम के शीशे पर जैम से disqualified human लिखा था.

आरडी बाजपेई दिल्ली में रेलवे बोर्ड में बतौर कार्यकारी निदेशक (सूचना और जनसंपर्क) तैनात हैं. फिलहाल वो दिल्ली में थे लेकिन अब लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×