उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात के पुखरायां में शनिवार, 5 मार्च को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंब्रेश तिवारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना होने के बाद लोगों ने हॉस्पिटल और थाने में हंगामा किया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में हुई घटना के संबंध में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान देते हुए कहा कि पुखरायां में जमीन के मामले में दो पक्षों में गाली-गलौच हुआ, इसके बाद कुछ युवक घटना स्थल पर आ गए, उनसे बातचीत हुई और इसी बीच झड़प हो गई. इस घटना में एक को चोट आई और हॉस्पिटल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर देहात के पुखरायां के घने इलाके में स्थित लालू पाल की चाय-पान वाली दुकान के पास शनिवार देर रात कुछ लोग सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अम्ब्रेश को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वो कुछ दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जे का विरोध करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंब्रेश तिवारी के पिता भी बीजपी नेता हैं और वह जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.
दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और संबंधित लोगों से तहरीर ली जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जिनके साथ मारपीट हुई है उसमें से एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)