ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कानपुर देहात में जमीन को लेकर हुआ विवाद, BJP युवा मोर्चा कार्यकर्ता की मौत

मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात के पुखरायां में शनिवार, 5 मार्च को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंब्रेश तिवारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना होने के बाद लोगों ने हॉस्पिटल और थाने में हंगामा किया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमीन को लेकर हुआ था विवाद

थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में हुई घटना के संबंध में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान देते हुए कहा कि पुखरायां में जमीन के मामले में दो पक्षों में गाली-गलौच हुआ, इसके बाद कुछ युवक घटना स्थल पर आ गए, उनसे बातचीत हुई और इसी बीच झड़प हो गई. इस घटना में एक को चोट आई और हॉस्पिटल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई है.

0

क्या है पूरा मामला?

कानपुर देहात के पुखरायां के घने इलाके में स्थित लालू पाल की चाय-पान वाली दुकान के पास शनिवार देर रात कुछ लोग सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अम्ब्रेश को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वो कुछ दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जे का विरोध करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंब्रेश तिवारी के पिता भी बीजपी नेता हैं और वह जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और संबंधित लोगों से तहरीर ली जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जिनके साथ मारपीट हुई है उसमें से एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×