ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: नशे में धुत सिपाही ने खाने के ठेले पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

Uttar Pradesh: एडीसीपी लाखन यादव ने बताया कि दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है और विभागीय जांच जारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो एक पुलिस वाले का है जो शराब के नशे में खाने के ठेले पर पेशाब कर रहा है. इसके साथ ही पुलिस वाले की कई लोगों से गाली-गलौज भी हुई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विभाग ने भी एक्शन लेते हुए दो पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के ग्रीन पार्क चौराहे के पास कान चेंबर के सामने फास्ट फूड लेन है. जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को डायल-112 में तैनात कांस्टेबलों का ग्रुप सिविल ड्रेस में शराब पीने के बाद फास्ट फूड खाने पहुंचा था. खाने के बाद ठेले वाले ने पैसे मांगे तो पुलिसवालों ने मारपीट शुरू कर दी. फिर वहीं एक पुलिस वाला ठेला पलटकर उसपर पेशाब करने लगा.

मौके पर मौजूद एक युवक ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई. मामले की सूचना ग्वालटोली थाने पर दी गई. बाद में सिपाही माफी मांगकर वहां से भाग निकला. हालांकि, बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एडीसीपी लाखन यादव ने मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया,

"2 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को एक वीडियो मिला जिसमें 2 व्यक्ति आपस में गाली गलौज करते हुए देखे गए. इसमें एक व्यक्ति एक ठेले पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो की जांच में पता चला कि ठेले पर पेशाब करने वाला व्यक्ति और उसका एक साथी डायल 112 में तैनात था."

इस पूरे मामलें पर विभाग का एक्शन भी देखने को मिला है. एडीसीपी ने आगे बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों हेमंत कुमार और लोकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है. इस जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×