ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बागपत में मिला महिला का अधजला शव, जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित

अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे की बात कह रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. बागपत (Baghpat) में एक महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इस तरह से महिला का शव मिलने से किसी की कुछ समझ में नहीं आया और लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी. बागपत पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का है. यहां जंगल में पड़े कचरे के ढेर में एक महिला का शव जलता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की पड़ताल में जुट गई. फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे की बात कह रही है. पुलिस अन्य जिलों में भी अज्ञात महिला के शव के फोटो भेजकर पहचान कराने में जुटी है. बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा,

"तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर फिल्हाल पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. इसमें आस-पास के जनपदों और थाना क्षेत्रों से संपर्क किया जा रहा है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रह है."

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×