ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल शहीद, पत्नी को 40 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल हर्ष चैधरी की मृत्यु पर दुख जताया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया. मुठभेड़ में घायल होने के बाद कॉन्स्टेबल हर्ष चौधरी को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद चौधरी हाथरस जिले के रहने वाले थे. साल 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस की शातिर बदमाश शिव अवतार उर्फ शिविया के साथ बछरायूं इलाके के इंद्रपुर गांव में मुठभेड़ हुई. पुलिस के साथ इस मुठभेड़ में बदमाश शिविया ढेर हो गया है. इस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे.

शहीद कॉन्स्टेबल की पत्नी को 40 लाख रुपए की मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल हर्ष चैधरी की मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने शहीद कॉन्स्टेबल की पत्नी को 40 लाख रुपए और उनके माता पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद चौधरी की पत्नी को पेंशन और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×