UP Police की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी होने की उम्मीद है. इसका रिजल्ट जल्दी जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक परीक्षा के रिजल्ट के लिए आयोग ने कोई भी तारीख घोषित नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द इसका ऐलान हो सकता है और इसी महीने के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
आयोग की तरफ से UP Police Constable Result 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जारी हो चुकी है आंसर की
कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 27 और 28 जनवरी को राज्य के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद इसकी आंसर की जारी कर दी गई थी. जिसमें सभी उम्मीदवार खुद के हल किए हुए प्रश्नपत्र की जांच कर अपने अंकों का अंदाजा लगा चुके होंगे. इसके बाद अब उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर रिजल्ट आउट होने का इंतजार है.
पास होने वालों की दूसरी परीक्षा
इस पहले चरण की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षा में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा. परीक्षा के दूसरे चरण में डॉक्युमेंट्स आदि का वेरिफिकेशन होगा. इसके अलावा शारीरिक परीक्षा से भी गुजरना होगा. इन सभी स्तरों से गुजरने के बाद नियुक्ति होगी.
ऐसे करें UP Police Constable Result 2019 चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppbpb.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद यहां यूजर आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)