ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में गुंडे बेलगाम, बागपत में RLD नेता की गोली मारकर हत्या

एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने देशपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या के बाद अब बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के एक नेता की बदमाशों ने हत्या कर दी है. बागपत के छपरौली थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने 58 साल के देशपाल सिंह खोखर पर हमला कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देशपाल अपने ईंट भट्ठे पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आए और देशपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इन्हें तीन गोली लगीं. जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए. गोली चलाने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों ने देशपाल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

देशपाल लंबे समय रालोद से जुड़े थे. देशपाल ने बागपत के छपरौली से 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं 2017 विधानसभा चुनाव में भी देशपाल ने छपरौली से टिकट के लिए अपनी दावदेरी पेश की थी, लेकिन टिकट सहेंद्र रमाला का हो गया था.

अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर

हत्या की खबर मिलने पर बागपत एएसपी अनित कुमार, सीओ आलोक सिंह मौके पर पहुंचे. फिलहाल तीन टीमें गठित कर गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है. हालांकि अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. साथ ही हत्या की वजह भी अब तक साफ नहीं है.

उधर राष्ट्रिय लोकदल ने इस घटना पर योगी सरकार पर हमला बोला है. आरएलडी ने कहा है,

“योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और जंगलराज कायम हो गया है. राष्ट्रीय लोकदल नेता देशपाल सिंह खोखर जी की आज बदमाशों द्वारा गोलियां बरसाकर हत्या बेहद दुःखद और अपूरणीय क्षति है.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उससे पुलिस के के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो रही है. 3 जुलाई को 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाला विकास दुबे 100 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×