ADVERTISEMENTREMOVE AD

38 भारतीयों के शव भारत लाने, राज्य मंत्री वीके सिंह इराक रवाना

इराक के मोसुल से अगवा किए गए थे 40 भारतीय, एक भागने में रहा सफल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इराक के मोसुल में ISIS के हाथों मारे गए 39 भारतीयों के शव भारत लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह रविवार को इराक रवाना हो गए हैं. जून 2014 में इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों को अगवा कर लिया था. इनमें से आतंकवादियों के हाथों मारे गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने राज्य मंत्री बगदाद रवाना हो गए. लेकिन 20 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में 39 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री सोमवार या मंगलवार को शवों को लेकर वापस आएंगे. वापस आने पर वह शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंपने के लिए सबसे पहले अमृतसर फिर पटना और कोलकाता जाएंगे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारे गए कुछ लोगों के परिवारों ने 26 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. इस महीने, विदेश मंत्री ने संसद को बताया था कि आतंकी समूह आईएसआईएस ने जून 2014 में इराक के मोसूल से 40 भारतीयों का अपहरण कर लिया था लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेश का मुस्लिम बताकर भाग निकला था. उन्होंने कहा था कि बाकी 39 भारतीयों को बदूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएस के चंगुल से छूटे हरजीत मसीह

भारतीय मजदूरों के अपहरण के बाद आईएस ने 55 बांग्लादेशी मजदूरों को छोड़ दिया. इन लोगों के साथ मिलकर एक भारतीय हरजीत मसीह भी आईएस के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा. देखें वीडियो

मसीह ने दावा किया था कि उसे छोड़कर सभी भारतीयों को आईएस आतंकवादियों ने मार डाला है. लेकिन उस वक्त सरकार ने मसीह के दावों पर यकीन नहीं किया. उस वक्त विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि छह दूसरे सूत्र कह रहे हैं कि वो भारतीय अभी भी जिंदा हैं.

ये भी पढे़ं- इराक में 39 भारतीयों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पहाड़ खोदकर निकाले गए 39 भारतीयों के शव’

स्वराज के मुताबिक, जनरल वीके सिंह, भारतीय राजदूत और इराक के एक अफसर ने बलूच में जाकर लापता भारतीयों की खोज की. जहां, जानकारी मिली कि एक पहाड़ के नीचे कई शवों को एक साथ दफनाया गया है.

स्वराज ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए पहाड़ में दफनाए गए लोगों का पता लगाया गया. इसके बाद पहाड़ खोदकर सभी शव निकाले गए. शवों के साथ कुछ आईकार्ड और कुछ जूते मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DNA से हुई शवों की पहचान

विदेश मंत्री ने कहा कि पहाड़ से जो शव मिले थे. उन पर विशेष ध्यान इसलिए भी था क्योंकि हमारे 39 लोग लापता थे और पहाड़ से जो शव बरामद हुए वो भी 39 ही थे. सुषमा ने बताया कि मार्टिअस फाउंडेशन ने शवों के साथ भेजे गए डीएनए का मिलान किया. इसमें सबसे पहला डीएनए संदीप नाम के लड़के का मिला. इसके बाद बाकी लोगों के भी डीएनए मिले.

ये भी पढ़ें- FB लाइव: इराक में 39 भारतीयों की मौत पर सरकार ने दिखाई संवेदनहीनता


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×