राम मंदिर आंदोलन पर वीएचपी का यू-टर्न
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा अब लोकसभा चुनाव तक नहीं उठाएगी विश्व हिंदू परिषद. देश भर में धर्म सभाओं को आयोजित करने के बाद जिस तेजी से अभी मंदिर निर्माण का मुद्दा उछाला गया था उसपर अब खुद वीएचपी ने विराम लगाते हुए कहा कि वो इस पवित्र मुद्दे के राजनीतिकरण को रोकना चाहती है. कुंभ मेला में राम मंदिर के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने धर्म संसद का भी आयोजन किया था.
गैरविवादित जमीन को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले को लेकर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में केंद्र सरकार ने विवादित जमीन के बगल की 67 एकड़ गैर विवादित जमीन को वापस लौटाने की मांग की है.
विश्व हिन्दू परिषद ने अपने इस अचानक लिए गए अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया है. हालांकि उसका कहना है कि इस संबंध में निर्णय धर्म संसद के बाद ही लिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार में लिए गए फैसले को लेकर जानकारी दी.
हमलोग अगले चार महीने तक इस मामले में कोई आंदोलन नहीं चलाएंगे. चुनाव के समय इस मुद्दे का कोई भी पार्टी राजनीतिक लाभ उठा सकती है. सभी लोग इस बात को लेकर सहमत हैं. इसलिए हमने चुनाव तक कोई भी आंदोलन न चलाने का निर्णय किया है.अलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
मंदिर निर्माण मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया कि वो अदालत के फैसले को लेकर कितना गंभीर है.
अदालत के फैसले से हमारे प्लान पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में हम अपने संतों के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.अलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
अदालत के फैसले का नहीं होगा असर
विश्व हिंदू परिषद ने ये भी साफ कर दिया कि अदालत के फैसलों में हो रही देरी से उनके फैसले पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. वीएचपी के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने मौजूदा केंद्र सरकार के गैर विवादित जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले का स्वागत किया है.
इस समय अगर हम किसी भी आंदोलन की घोषणा करते हैं तो लोग कह सकते हैं कि हम किसी राजनितिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि इस पवित्र आंदोलन को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए.सुरेंद्र जैन, संयुक्त सचिव, विश्व हिन्दू परिषद
राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से लोक सभा चुनाव से पहले काफी गरमा रहा था. लेकिन विश्व हिन्दू परिषद के ताजा फैसले से कई लोगों को झटका लगा है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और वीएचपी के फैसले से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर विराम लग गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)