ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजय माल्या ने कहा,भारत में मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा

सीबीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर टीम के साथ पहुंचे लंदन, सुनवाई में होंगे शामिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की एक अदालत में आज सुनवाई है. इस सुनवाई में शामिल होने के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) के ज्वॉइंट डायरेक्टर एस साईं मनोहर की अगुवाई में अधिकारियों की एक टीम लंदन पहुंची है.

इस बीच, माल्या ने कहा है कि वह बैंकों की अपनी सारी देनदारी चुकाना चाहता है. माल्या ने कहा कि मीडिया में बैंक डिफॉल्ट का पोस्टर ब्वॉय बन गया हूं. राजनीति से प्रेरित इस मामले में मेरे केस की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती है. राजनैतिक लोग मुझे नए अपराधों का आरोपी बना देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्थाना की जगह सुनवाई में शामिल होंगे मनोहर

भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित करा स्वदेश वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. मामले की सुनवाई सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत करेगी.

एस साईं मनोहर स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की जगह लेंगे, जो अब तक सुनवाई में शामिल हो रहे थे. सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से विवाद होने के बाद अस्थाना को सभी अधिकारों से वंचित कर दिया और उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था.

सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारी भी सीबीआई अधिकारी के साथ हैं. मनोहर इससे पहले अस्थाना के नेतृत्व वाली एसआईटी का हिस्सा थे.

माल्या के खिलाफ क्या है केस?

विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रूपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है.

माल्या अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रत्यर्पण के डर से माल्या ने बैंकों को दिया रूपये वापस करने का ऑफर

विजय माल्या ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद भारतीय बैंकों को लोन की रकम वापस करने का ऑफर दिया था. माल्या ने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वह भारतीय बैकों का पूरा कर्ज चुकाने को तैयार है.

माल्या ने ट्वीट में कहा था, ‘मैंने देखा है कि मेरे प्रत्यर्पण के फैसले को लेकर मीडिया में कई चर्चाएं चल रही हैं. यह अलग मामला है और इसमें कानून अपना काम करेगा. जनता का पैसा सबसे जरूरी चीज है और मैं 100 प्रतिशत पैसे वापस करने की पेशकश कर रहा हूं. मैं बैंकों और सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो इस पेशकश को स्वीकार करें.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×