ADVERTISEMENTREMOVE AD

CCD के सिद्धार्थ की चिट्ठी पर माल्या- देखिए सरकार क्या हाल करती है

कारोबारी विजय माल्या ने वीजी सिद्धार्थ मामले पर किया ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में किसी भी बिजनेसमैन के साथ कुछ बुरा हो और विजय माल्या ट्वीट न करें, ऐसा कैसे हो सकता है. अब कैफे कॉफी डे के फाउंडर और मालिक वीजी सिद्धार्थ के मामले पर भी विजय माल्या का रिएक्शन आया है. इस ट्वीट में विजय माल्या ने वीजी सिद्धार्थ को शानदार व्यक्ति और कमाल का बिजनेसमैन बताते हुए खुद का भी जिक्र कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपये लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या ने वीजी सिद्धार्थ के बहाने खुद की परेशानी भी सामने रख दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

‘मैं अप्रत्यक्ष तौर पर वीजी सिद्धार्थ से जुड़ा हूं. वो शानदार व्यक्ति और कमाल के बिजनेसमैन हैं. उनके लेटर में लिखी गई बातों से मैं बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं. सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी भी व्यक्ति को हताश कर सकते हैं. देखिए मेरी तरफ से कर्ज चुकाने के ऑफर पर इन्होंने क्या किया. निंदनीय और बेरहम’

लंदन में मौजूद विजय माल्या ने एक दूसरा ट्वीट भी किया, उन्होंने लिखा- ‘पश्चिमी देशों में, सरकार और बैंक कर्जदारों को कर्ज चुकाने में उनकी मदद करते हैं. मेरे केस में वो कर्ज चुकाने के हर मुमकिन रास्ते में रोड़ा अटका रहे हैं और मेरी संपत्ति जब्त करने में लगे हैं. जहां तक आपराधिक मामले का सवाल है उसके लिए मेरी दी गई अपील पर फैसले का इंतजार है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे, जिनका शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने लापता होने से पहले एक लेटर लिखा था, जिसमें इनवेस्टर्स और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से हरैसमेंट की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुझ पर काफी दबाव बन रहा है.

माल्या पर क्या है आरोप?

विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपए का लोन लिया था, लेकिन लोन नहीं चुकाया. इसी बीच 2 मार्च, 2016 को वो देश छोड़कर भाग गया, जिसके बाद भारत ने 2017 में माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की थी.

दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था. इसके बाद माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील दाखिल की थी, जहां विजय माल्या की अपील मंजूर कर ली गई. फिलहाल वो लंदन में और अभी जमानत पर बाहर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×