ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर आर्मी चीफ ने बनाई रणनीति, PM की भी नजर

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से रावत ने मुलाकात की और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की. 

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के बाद घाटी के ताजा हालत पर नजर रखने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर का दौरा किया. सेना के सीनियर अधिकारियों से रावत ने मुलाकात की और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की. कयास लगाए जा रहे हैं कि सेना आतंकियों के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठा सकती है. फिलहाल इस रणनीति पर चर्चा की जा रही है.

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है. इस्माइल को अमरनाथ में हुए आतंकवादी हमले का साजिशकर्ता माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्माइल का पता लगाने के लिए खासकर के दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है. इस हमले की जांच के दौरान जो सुराग मिले हैं, उसके अनुसार इस्माइल इस हमले में शामिल था.

बौखला गए हैं आतंकी

अधिकारी का कहना है कि अनंतनाग में हुआ यह हमला इस महीने की शुरुआत में मुठभेड़ में मारे गए बसीर लश्करी सहित अन्य आतंकवादियों की मौत का बदला हो सकता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे अभियान से लगातार हुए नुकसान से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं, इसलिए अब उन्होंने असैन्य नागरिकों और पर्यटकों पर हमला किया है.

अधिकारी के मुताबिक, इस्माइल कई सालों से कश्मीर में सक्रिय है और करीब एक साल पहले दक्षिण कश्मीर को उसने अपना ठिकाना बनाया है.

वहीं बुधवार को पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर जानकारी दी. और ये भरोसा दिलाया कि हमले को लेकर किसी भी सुरक्षा संबंधित चूक की समीक्षा की जाएगी. 

हालात पर पीएम की पैनी नजर

दोनों मंत्रियों ने भरोसा दिलाया कि हमले की जांच होगी और साथ ही ये भी बताया कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. तीर्थयात्रियों के उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.

जितेंद्र सिंह ने कहा, ''यात्रियों पर हुए हमले से हम डरने वाले नहीं हैं, किसी भी हालत में अमरनाथ यात्रा नहीं रुकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.''

सैनिकों पर न उठाएं सवाल

वहीं जितेंद्र सिंह ने सैनिकों पर सवाल उठाने से बचने के लिए कहा. कश्मीर के लोगों की तारीफ करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने एक सुर में इस हमले की निंदा की, ये काबिले तारीफ है. कश्मीर में आतंकवाद अपने आखिरी चरण में है और जल्द ही वहां सभी आतंकियों का सफाया हो जाएगा.

सुरक्षा में चूक पर चल रही है जांच

हंसराज अहीर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में चूक को लेकर जांच चल रही है, बस रिपोर्ट का इंतजार है. सुरक्षा इंतजाम में खामियों को दूर किया जाएगा और हमारी पूरी कोशिश होगी कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो पाए. यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी संगठन की पहचान कर ली गई है, सुरक्षा एजेंसिया अपना काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

अमरनाथ यात्रा: हमले से लेकर अब तक का पूरा हाल

0

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×