ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन का 69रु में नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा इतना डेटा

वोडाफोन नए सुपर वीक पैक के रूप में किफायती और पॉकेट फ्रैंडली अनलिमिटेड प्लान लेकर आया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डेटा पर छिड़ी जंग के दौर में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने सुपर वीक प्लान लांच किया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को सिर्फ 69 रुपये के रीचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और 500 एमबी इंटरनेट डेटा मिलेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन सुपर वीक के साथ ग्राहक हर हफ्ते 69 रु की कीमत पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी, दोनों तरह की कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही 500 एमबी डेटा भी बिल्कुल फ्री मिलेगा. लेकिन ये 500 एमबी डेटा रोजाना नहीं मिलेगा बल्कि हफ्ते भर के लिए मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा, "नए सुपर वीक पैक के रूप में हम ऐसा किफायती और पॉकेट फ्रैंडली अनलिमिटेड प्लान लेकर आए हैं जो हमारे सभी प्रीपेड ग्राहकों को खूब पसंद आएगा. वोडाफोन के ग्राहक हर हफ्ते इस पैक को खरीद कर अपना हर वीक सुपर वीक बना सकते हैं.  "

वोडाफोन के दूसरे सुपरवीक प्लान:

दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों के लिए वोडाफोन कंपनी 96 रुपये में भी खास इंटरनेट प्लान दे रही है. 96 रुपये का रीचार्ज करने पर 4जी/3जी स्पीड के साथ एक जीबी डेटा मिलेगा. ये डेटा पांच दिनों के लिए मान्य होगा. एक जीबी इस्तेमाल करने के बाद 10केबी डेटा के लिए चार पैसे चार्ज किए जाएंगे.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी वेस्ट) और उतराखंड के ग्राहकों के लिए कंपनी 102 रुपये इंटरनेट एक प्लान ऑफर कर रही है. 102 रुपये के रीचार्ज पर 3जी/4जी स्पीड के साथ पांच दिनों के लिए एक जीबी डेटा मिलेगा.

हरियाणा के ग्राहकों के लिए कंपनी 42 रुपये के रीचार्ज पर 4जी/3जी स्पीड के साथ 550 एमबी डेटा ऑफर कर रही है. ये रीचार्ज सात दिनों के लिए मान्य होगा. 550 एमबी इस्तेमाल करने के बाद 10केबी डेटा पर चार पैसे चार्ज किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×