ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जारी हुआ वारंट,नहीं हुए पेश 

भोपाल की एक अदालत ने संबित पात्रा के खिलाफ जारी किया है जमानती वारंट, कोर्ट में नहीं हुए थे पेश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. पात्रा को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में यह वारंट जारी किया गया है. भोपाल की अदालत ने यह आदेश दिया है. पात्रा के अलावा रिटायर्ड आईएएस अफसर और बीजेपी नेता एसएस उप्पल पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने की शिकायत

सामजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और एसएस उप्पल के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. उन्होंने दोनों पर आचारसंहिता उल्लंघन करने और एमपी नगर पुलिस पर जानबूझकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब कोर्ट ने यह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कहां हुआ था उल्लंघन

संबित पात्रा के खिलाफ चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं, जिसमें बताया गया है कि 27 अक्टूबर को भोपाल के एमपी नगर में विशाल मेगा मार्ट के पास रास्ता रोक कर और टेंट - कुर्सियां लगाकर आवागमन के मार्ग का बाधित कर दिया गया था. यहां पर बिना इजाजत के प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी. जो चुनाव आचार संहिंता का उल्लंघन था.

इस मामले में चुनाव आयुक्त कार्यालय और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी. मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके ने पात्रा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संबित पात्रा नहीं हुए हाजिर

संबित पात्रा को इस मामले में कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए थे. लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने संबित पात्रा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया. इस मामले में दूसरे आरोपी एसएस उप्पल को भी कोर्ट में पेश होने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर को जमानत अर्जी दी और 5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत ले ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×