ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ:वसीम रिजवी के खिलाफ 14 मार्च को रैली,कल्बे जव्वाद होंगे शामिल

वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतें हटवाने के लिए याचिका दाखिल की थी. इसके विरोध में 14 मार्च को लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मौलाना कल्बे जव्वाद भी शामिल होंगे.

रैली की शुरुआत हुसैनाबाद के रूमी गेट से होगी. बड़े इमामबाड़े में प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम धर्म के अलग-अलग पंथ के लोगों के इसमें पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें इसके पहले मुंबई की रजा अकादमी ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें रिजवी की याचिका को खारिज करने की मांग की गई है. अकादमी ने रिजवी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में कार्रवाई करने की भी मांग की है.

वहीं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह आयतों को उनकी पृष्ठभूमि से इतर पेश कर रहे हैं और अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट को तुरंत इन याचिकाओं को उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए."

क्या है मामला

वसीम रिजवी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि इन 26 आयतों को कथित तौर पर तीन खलिफाओं (अबू बक्र, उमर और उस्मान) ने कुरान में शामिल किया था. रिजवी के मुताबिक यहां खलिफाओं का उद्देश्य अपनी ताकत को बढ़ाने का था. रिजवी ने यह आरोप भी लगाया कि इन आयतों से हिंसा को उकसावा मिलता है और लोग 'जिहाद' की तरफ प्रोत्साहित होते हैं.

पढ़ें ये भी: TMC नेता पहुंचे चुनाव आयोग, BJP नेताओं पर लगाया साजिश का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×