ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप को दिखाने के लिए कुछ दिन यमुना को दी जाएगी जिंदगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारी भारत में जोर-शोर से की जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारी भारत में जोर-शोर से की जा रही है. ट्रंप अपने 2 दिन के दौरे के दौरान आगरा भी जाने वाले हैं. ट्रंप को यमुना का पानी साफ नजर आए इसलिए यमुना नदी में हरिद्वार से 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है. ट्रंप 24 फरवरी को आगरा जाएंगे इससे पहले उनके स्वागत के लिए गंगा और यमुना का संगम करा पानी को साफ किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप पत्नी मिलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे, ताजमहल के पीछे ही यमुना बहती है, उसकी हालत कुछ खास अच्छी नहीं है. अगर ट्रंप की नजर उस पड़ी तो जाहिर है उन्हें यमुना का गंदा पानी भी नजर आ जाए, इसलिए उस इलाके में यमुना को साफ और स्वच्छ दिखाने की पूरी तैयारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को बुलंदशहर से गंगाजल छोड़ा गया था. मथुरा में 500 क्यूसेक गंगाजल 20 फरवरी की रात पहुंचेगा, जो 21 फरवरी की दोपहर आगरा में नजर आएगा.

ट्रंप के लिए आगरा के साथ-साथ अहमदाबाद को भी चमकाने का काम किया जा रहा है. ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे, उनके स्वागत के लिए सड़क के किनारे बसे झुक्की-झोपड़ी वाले इलाके को छिपाने के लिए दीवार खड़ी की गई है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा क्यों है खास? जानिए 10 बड़ी बातें

ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक बार फिर अहमदाबाद में 70 लाख लोगों के स्वागत की बात कही. उन्होंने कहा,

“‘मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं. उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. स्टेडियम, मुझे पता है कि यह सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा. मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे.”

अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली नहीं, बल्कि सीधा गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. वो ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप-मोदी पसंद, लेकिन ट्रेड डील अभी नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×