दिल्ली (Delhi) और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर और मध्य भारत का तापमान (Temperature) कम हुआ है. जो अभी कुछ दिन और जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान के डेटा के मुताबिक इन इलाकों में कुछ दिन और लोगों को ठंड और शीत लहर का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि सुबह-शाम के समय कोहरा रहने की संभावना है.
सोमवार, 23 जनवरी की सुबह जारी आईएमडी अपडेट के मुताबिक अगले पांच दिनों में, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 25 से 28 जनवरी तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर चलने का अनुमान है. यानी आज से इन इलाकों मे शीत लहर का असर देखने को मिलेगा.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी
जम्मू-कश्मीर, हिमांचल और उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम सुधरने की संभानवा है, लेकिन अभी कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी जारी रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में सीजन की सबसे भीषण बर्फबारी हुई है. शिमला में 20 सेमी बर्फबारी के साथ पारा माइनस 0.3 डिग्री पर पहुंच गया है. भारी बर्फबारी के चलते कई हाइवे और मुख्य सड़कें बंद है.
कश्मीर में आज माइनस तीन डिग्री तामपान दर्ज किया जा रहा है, तो वही हिमांचल प्रदेश में दो डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है.
बारिश ने बदला कई राज्यों के मौसम का मिजाज
राजधानी दिल्ली में जनवरी में होने वाली बारिश का पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 1901 के बाद जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे 122 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. जिसकी वजह से है दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे इलाकों में शीतलहर और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक मुंबई में भी बरसात की वजह से कम तापमान दर्ज किया जा रहा है. मुंबई के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक पहुंच गया है.
पंजाब और राजस्थान के तापमान की बात करें तो पंजाब में 10 डिग्री और राजस्थान में इस वक्त 13 डिग्री तक तपमान दर्ज किया जा रहा है जो गिरने की संभावना है. आज भी पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)