पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बयान में उन्होंने कहा है, ''कुछ बुद्धजीवी सड़क पर बीफ खाते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि वे डॉग मीट भी खाएं. उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.''
इसके अलावा दिलीप घोष ने देसी गायों को लेकर एक दावा भी किया है, उसके चलते भी वह चर्चा में हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घोष ने 4 नवंबर को कहा,
‘’देश की अपनी नस्ल की गायों में एक खास बात होती है. उनके दूध में सोना मिला हुआ होता है, इसी वजह से उनके दूध का रंग सुनहरा होता है. एक नाड़ी होती है, जो सूरज की रोशनी की मदद से सोना बनाने में मदद करती है. इसलिए हमें उनको (देसी गायों को) रखना चाहिए. अगर हम देसी गायों का दूध पिएंगे तो हम स्वस्थ बनेंगे.’’दिलीप घोष, बीजेपी
घोष ने कहा, ''हम विदेशी नस्लों की जो गाय लाते हैं, वे गाय नहीं होतीं. वे एक तरह की जानवर ही होती हैं. इन विदेशी नस्लों की आवाज भी देसी गायों की तरह नहीं होती. ये हमारी गोमाता नहीं हैं, बल्कि हमारी आंटी हैं. अगर हम इन आंटियों की पूजा करते हैं तो ये देश के लिए अच्छा नहीं है.''
इसके अलावा घोष ने कहा, ''गाय हमारी माता होती है. हम गाय का दूध पीकर जिंदा रहते हैं. इसलिए, अगर कोई मेरी माता के साथ गलत व्यवहार करता है, तो मैं उनके साथ वही व्यवहार करूंगा, जो किया जाना चाहिए. भारत की पावन भूमि पर गायों की हत्या और बीफ खाना एक अपराध है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)