ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी का परिवार जिस कोयला घोटाले में रडार पर,वो केस क्या है?

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और बहन को CBI का समन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 21 फरवरी, रविवार को टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन जारी किया. सीबीआई ने ये समन राज्य में होने वाली कोयला चोरी और अवैध खनन के एक मामले में जारी किया है.

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करके बताया कि उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को सीबीआई ने रविवार 2 बजे समन किया और 3 बजे पेश होने के लिए कहा. हालांकि रुजिरा सीबीआई के सामने पेश नहीं हुईं. वहीं सीबीआई ने अभिषेक की बहन मेनका गंभीर को भी समन किया है. उनको 22 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि आने वाले कुछ ही हफ्तों में पश्चिम बंगाल में चुनाव है और चुनाव के पहले ममता बनर्जी के करीबियों पर केंद्र सरकार की एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई से सवाल उठ रहे हैं. लेकिन समझना जरूरी है कि सीबीआई बनर्जी परिवार के लोगों को जिस केस को लेकर समन जारी किया है वो आखिर है क्या?

अवैध खनन का ये केस क्या है?

पिछले साल 27 नवंबर को सीबीआई की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने पश्चिम बंगाल के ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) में अवैध खनन और कोयला चोरी को लेकर भ्रष्टाचार का और आपराधिक केस दर्ज किया. ECL कोल इंडिया लिमिडेट की ही पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. बता दें कि कोल इंडिया सरकारी कंपनी है और पश्चिम बंगाल, झारखंड के इलाकों में कोल माइनिंग का काम करती है.

सीबीआई का ये केस विजिलेंस डिपार्टमेंट और ईसीएल टास्क फोर्स द्वारा मई-अगस्त में किए गए निरीक्षण पर आधारित है. इसमें पता चला था कि 'ईसीएल के लीज वाले हिस्से में भयानक अवैध खनन किया गया और इसका ट्रांसपोर्ट भी किया गया.'

CBI की FIR में क्या लिखा है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की एफआईआर में लिखा हुआ है कि "निरीक्षण टीम को कई सारी मशीनरी मिली जिसके जरिए अवैधन खनन किया गया. निरीक्षण के दौरान बड़ी तादाद में वाहन, मशीनरी और खोदा गए कोयले को सीज किया गया. कई सारे ऐसे सबूत मिले जिससे पता चलता है कि संगठित रूप से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन किया जा रहा था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रुजिर बनर्जी इस केस में आरोपी हैं?

नहीं. FIR में ईसीएल के अधिकारियों, सुरक्षा कर्मचारियों और भारतीय रेल के लोगों का नाम है.

CBI की एफआईआर में लिखा गया है कि- "पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ईसीएल के लीजिंग वाले इलाके से आपराधिक तत्वों द्वारा अवैध खनन और कोयले की चोरी की जा रही थी जिसमें ईसीएल, CISF, भारतीय रेल और दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×