उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में 23 फरवरी से हंगामा शुरू हुआ लेकिन 24 फरवरी को इन क्षेत्रों में कई बड़ी घटनाएं सामने आईं. घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है. वहीं, इन हंगामों के बीच एक शख्स का फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा था. फोटो में शख्स बंदूक लहराते हुए दिखा.
वायरल फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर किसी ने एंटी सीएए तो किसी ने सीएए समर्थक होने का दावा किया. साथ ही भीड़ में भगवा झंडा लहराए जाने का भी दावा किया गया.
हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान शाहरुख के तौर पर की गई है.
अब शख्स की पहचान होने के बाद ये जांच का विषय है कि वह किसी पार्टी से है या फिर वह एंटी सीएए ग्रुप से है या सीएए का समर्थन करने वाले ग्रुप से है, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
अफवाहों में शख्स को बीजेपी का समर्थक भी बताया गया. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने शख्स की फोटो के साथ ट्वीट कर कहा,
बीजेपी के लोग दिल्ली में फसाद करा रहे हैं, गोली चलाने वाला शख्स कपिल मिश्रा और बीजेपी से निकलेगा तभी दिल्ली पुलिस के सामने गोली चला रहा है. उसे दिल्ली पुलिस प्रोटेक्शन दे रही है.
वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि भीड़ में भगवा झंडे लिए खड़े ग्रुप के साथ बंदूक दिखाने वाला शख्स खड़ा है.
'शाहरुख एंटी सीएए प्रदर्शनकारियों के साथ था'
द क्विंट के एश्वर्या अय्यर और वकासा सचदेव जाफराबाद के घटना स्थल पर थे. उन्होंने बताया कि एक ओर एंटी सीएए प्रदर्शनकारी खड़े थे और दूसरी ओर सीएए समर्थकों का ग्रुप था. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएए के समर्थन करने वाले जो पत्थरबाजी कर रहे थे वो पुलिस के पीछे खड़े थे.
लेकिन अगर शाहरुख की वायरल फोटो को देंखे तो उसमें वह पुलिस को बंदूक दिखा रहा है और अय्यर के मुताबिक एंटी सीएए प्रदर्शनकारियों की तरफ कोई भी पुलिसकर्मी खड़ा नहीं था. क्योंकि पुलिस सीएए समर्थक ग्रुप की ओर खड़ी थी.
प्रदर्शन करने वालों के हाथ में नहीं था भगवा झंडा
हिंसा के बीच दावा किया जा रहा था कि पत्थरबाजी कर रहे लोगों के हाथ में भगवा झंडा था. लेकिन वह झंडा नहीं बल्कि ब्रेड और दूध वाले केरेट थे. पीटीआई ने इसकी फोटो जारी की है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि लोगों के हाथ में केरेट हैं, जिसका रंग भगवा था.
दिल्ली में हिंसा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, इलाके में फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में बिगड़े हुए हालातों के मद्देनजर अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)