ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले हफ्ते तक जारी रह सकती है कड़ाके की ठंड: मौसम विभाग

दिल्ली में शीतलहर सोमवार तक जारी रह सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में शुक्रवार को औसत न्यूनतम तापतान के पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने से सर्दी का कहर बढ़ गया. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है और उसके बाद ही कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMD ने 17 से 24 दिसंबर और 24 से 30 दिसंबर तक के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा.

IMD का अनुमान है कि

  • अगले हफ्ते उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा.
  • दिल्ली में शीतलहर सोमवार तक जारी रह सकती है
  • 17 से 24 दिसंबर के दौरान शुरू में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर बढ़ जाएगी और फिर उसके बाद इसके प्रकोप में कमी आएगी.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति को लेकर "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया. ऑरेंज अलर्ट 'तैयार रहने' की चेतावनी के लिए जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट के जरिए, IMD जान-माल के लिए खतरे का संकेत देता है.

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, , बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और लखीमपुर सहित कई जिलों में शीतलहर से जुड़ी चेतावनियां जारी की गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×