ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाती महाराज पर रेप का आरोप, मामला दर्ज होने के बाद से फरार

आश्रम की एक वरिष्ठ शिष्या पर धमकाने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक शिष्या ने रेप का मामला दर्ज कराया है. शिष्या का आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराज और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया था. खबरों के मुताबिक, मामला दर्ज होने के बाद से ये स्वयंभू बाबा फरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली के डीसीपी (साउथ) रोमिल बनिया ने कहा कि आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला ने दिल्ली स्थित श्री शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद मामला दर्ज किया गया है.

बनिया ने कहा, "आरोपियों से मामले के संबंध में जल्द पूछताछ की जाएगी और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई बढ़ेगी."

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड भी नहीं समझा पाया बाबाओं का ढोंग, पाखंड और मायाजाल

महिला ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार रेप किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी थी. 

आश्रम की एक वरिष्ठ शिष्या पर धमकाने का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी ऐसा करती है.

वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से डिप्रेशन में थी. ठीक होने के बाद उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात कर कहा कि उसे पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए

(इनपुटः एजेंसी)

(क्विंट हिंदी के वॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×