ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो में कारतूसों के साथ पकड़ी गई महिला, जांच हुई शुरू

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में बरामद हुए कारतूस

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने कारतूसों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला को जामा मस्जिद इलाके के मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया. महिला के कब्जे से दो कारसूत मिले हैं. दिल्ली में मेट्रो रेल शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जब, किसी महिला को मेट्रो स्टेशन पर कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए यह जानकारी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने बताया,

“गिरफ्तार महिला की उम्र 45 साल है. उसके कब्जे से 315 बोर के दो कारतूस मिले हैं. महिला मूलत: शिओरा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.”
0

महिला ने बताई ये कहानी

शुरुआती पूछताछ में महिला ने सीआईएसएफ को बताया, "उसके रिश्तेदार के पास वैध हथियार का लाइसेंस है. कुछ दिन पहले वो रिश्तेदार उसके (महिला) घर आया. जहां वो अपने दो कारतूस भूल गया था. सोमवार को नोएडा के एक अस्पताल में महिला के भतीजे (जेठ का बेटा) की मौत हो गई. हड़बड़ाहट में भूलवश महिला कारसूत वाला बैग लेकर ही अस्पताल को निकल पड़ी."

महिला को मेट्रो से ही नोएडा पहुंचना था. महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे यह ध्यान ही नहीं रहा कि उसके हाथ में मौजूद थैले में कारतूस रखे हैं. जब सीआईएसएफ की स्कैनर मशीन ने कारतूस पकड़े, तब महिला को जल्दबाजी और अनजाने में हुई गलती का अहसास हुआ. आगे की जांच के लिए महिला को सीआईएसएफ की टीम ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अब तक मेट्रो से यात्रा करने वाले कुछ संदिग्ध यात्रियों से हथियार-नकदी तो बरामद होती रही थी, मगर उसमें पुरुषों की ही भूमिका पाई जाती रही है. जब से दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई तब से, यह पहला मौका है जब किसी महिला को मेट्रो स्टेशन पर कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×