ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video: शार्ट्स पहनने पर रेप की धमकी देने वाली महिला से भिड़ी लड़की

इस वीडियो में कुछ लड़कियों का दावा है कि इस महिला ने कुछ पुरुषों को उनका रेप करने के लिए कहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ये लड़कियां छोटे से छोटे कपड़े पहनना चाहती हैं, ताकि सभी उन्हें देख सकें. ये लड़कियां छोटे कपड़े पहनती हैं, या नेकेड हैं.. रेप के लिए’

वीडियो में कुछ लड़कियां दावा कर रही हैं कि इस महिला ने कुछ पुरुषों को उनका रेप करने के लिए कहा. ये वीडियो शिवानी गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. शिवानी अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में थीं, जब महिला ने उनसे ऐसी बातें कही.

वीडियो शेयर करते हुए शिवानी ने लिखा,

‘एक महिला ने आज मुझे और मेरे दोस्तों को हैरेस किया क्योंकि हमने छोटे कपड़े पहने हुए थे. ये महिला जो आपको वीडियो में दिख रही हैं, उन्होंने रेस्टोरेंट में 7 पुरुषों को हमारा रेप करने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटे कपड़े पहनने के लिए हम ये डिजर्व करते हैं. हमारा मन वहां से चले जाने का किया, लेकिन कलीग्स के सपोर्ट से हमने उस महिला का सामना किया. हमने उन्हें माफी मांगने का भी एक मौका दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.’

Hey guys. Today my friends and I were harassed by a woman at a restaurant for me wearing a short dress. This middle aged...

Posted by Shivani Gupta on Tuesday, April 30, 2019

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक स्टोर में सभी लड़कियां महिला का सामना कर रही हैं. बीच में एक दूसरी महिला भी आकर लड़कियों को सपोर्ट करती हैं और महिला से कहती हैं कि वो उनसे माफी मांग लें, लेकिन उसपर कोई असर नहीं होता.

महिला वीडियो के आखिर में फिर अपनी बातों को दोहराती हुई दिखती है.

इंस्टाग्राम ने हटाया वीडियो

शिवानी ने यही वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था, लेकिन सोशल प्लेटफॉर्म ने इस वीडियो को हटा लिया है.

इस वीडियो में कुछ लड़कियों का दावा है कि इस महिला ने कुछ पुरुषों को उनका रेप करने के लिए कहा

सोशल मीडिया पर शिवानी और उनके दोस्तों को यूजर्स का सपोर्ट मिल रहा है. कई यूजर्स ने लिखा है कि महिला की ये सोच उनकी पितृसत्तात्मक सोच को दर्शाती है.

क्विंट ने वीडियो में दिखाई दे रही महिला से बात करने की कोशिश की. हम उनके रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं. उनका फेसबुक अकाउंट अभी डिलीट कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×