ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम का हाल लेने पहुंचे योगी, शिवपाल और अखिलेश भी रहे मौजूद

मुलायम को तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह का हालचाल लेने उनके आवास पर पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव को हाई शुगर की समस्या के चलते भर्ती कराया गया था. फिलहाल, उनकी सभी रिपोर्ट नॉरमल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुलायम को तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था

यादव परिवार को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं मुलायम

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद मुलायम बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच जारी मतभेद दूर करने के लिए पिछले दिनों मुलायम ने अखिलेश और शिवपाल से अलग-अलग मुलाकात की थी.

मुलायम को तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था

सरकार और पार्टी में लगातार उपेक्षा के बाद शिवपाल समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी. यादव परिवार में पड़ी इस फूट के लिए मुलायम के चचेरे भाई और पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव को जिम्मेदार ठहराया गया था.

0
मुलायम को तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था

लंबे अरसे बाद साथ नजर आए शिवपाल- अखिलेश

समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद ऐसे कम ही मौके आए हैं, जब शिवपाल और अखिलेश एक साथ नजर आए हों. हाल ही की बात करें तो लोकसभा चुनाव के पहले से शिवपाल और अखिलेश को एक साथ नहीं देखा गया. लेकिन अब मुलायम की तबीयत खराब होने के बाद दोनों को मुलायम के आवास पर एक साथ देखा गया.

ऐसा माना जा रहा है कि यादव परिवार में ‘एका’ लाने की मुलायम की कोशिशें कामयाब हो सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×