यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय शिक्षकों की मांग दुनिया भर में है, ऐसे में शिक्षकों को दूसरे देशों की भाषा की ट्रेनिंग देकर उन्हें वहां भेजा जाना चाहिए. सीएम ने कहा भारत के युवाओं को जब भी मंच मिला है वह अपनी प्रतीभा को लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा जिस देश में शिक्षकों की आवश्यकता है वहां की भाषा सीखें.
योगी आदित्यनाथ ने कहा हमने कभी यहां की क्षमता को समझने का प्रयास नहीं किया.
उत्तर प्रदेश में जितने भी शिक्षण संस्थान हैं उन्हें यह देखना चाहिए किस देश में शिक्षकों की आवश्यकता है और वहां की भाषा क्या है, जिससे वो वहां की भाषा को पाठ्यक्रम से जोड़ सकें और उन्हें योग्य शिक्षक बनाकर भेज सकें.योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
सीएम योगी गोरखपुर में दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण कॉलेज में 'भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य महंत अवेद्यनाथ' विषय पर संगोष्ठी में शामिल हुए थे.
सीएम योगी ने किया इंटर्नशिप योजना का ऐलान
सीएम योगी ने इस साल विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों में इंटर्नशिप की योजना शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा इंटर्नशिप करने वाले हर युवा को हर महीने ढाई हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा. इसके तहत 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि 6 महीने और साल भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक नौजवान को मानदेय के तौर पर हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा। जिसमें 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार देगी
मुख्यमंत्री ने रविवार को श्रम और सेवा योजन विभाग द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए कहा इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी सरकार करेगी। इसके लिए एक एचआर सेल भी बनाई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)