ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा:बाप ने नहीं दी जगुआर,बेटे ने नहर में डुबोई 60 लाख की कार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कार बहुत बड़ी लग्जरी मानी जाती है. नौकरीपेशा लोगों का पहला सपना होता है कार. आबादी का बड़ा हिस्सा तो इसे सपना भी नहीं मानता. लेकिन कुछ सिरफिरे ऐसे होते हैं कि 60 लाख की लग्जरी कार को भी पानी में बहाने से पहले नहीं सोचते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के यमुनानगर से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. यहां एक अमीर बाप के बिगड़ैल बेटे ने नाराज होकर बीएमडब्ल्यू नहर में बहा दिया. दरअसल लड़के ने पिता से जगुआर मांगी थी. लेकिन पिता ने उसे बीएमडब्ल्यू गिफ्ट कर दी. बस फिर क्या था, लड़के का दिमाग फिर गया. लड़के को लगा बड़ा धोखा हो गया है.

कार बहाने की सनक में भी बरकरार रही टिक-टॉक की मोहब्बत!

घटना यमुनानगर के मुकारमपुर की है. लड़के ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर डाला. हरकत टिक-टॉक से प्रेम का स्तर भी बताती है. आखिर अपने सबसे तनाव भरे कमजोर पलों में भी लड़के ने टिक-टॉक को याद रखा. यह बात बताती है कि देश का युवा किस कदर टिक-टॉक प्रेमी है.

लड़के का नाम आकाश है. पिताजी उसके हरियाणा के बड़े वाले जमींदार हैं. जिस वक्त कार को बहाया गया, तब कार के गेट खुले और इंडीकेटर जल रहे थे. मानो कार नदी में फ्रंट स्ट्रोक मार रही हो.

बहती कार को देख लोगों को लगा कि कोई बड़ी दुर्घटना हो गई. दौड़ते-भागते लोगों ने पुलिस को बुलावा भेजा. तब तक लड़के का दिमाग भी ठिकाने आ गया. आखिर कार तो कार होती है. गुस्से में जो हो गया, सो हो गया. अब लड़के ने अक्ल लगाना शुरू किया.

तुरंत आसपास के गोताखोरों से मदद मांगी और कार को निकालने की कोशिश करने लगा. पर कार नहीं निकली. कैसे निकलती. कार तो तैरने में मशगूल थी. इस बीच पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. कार घास के बीच फंसी हुई थी.

पुलिस के साथ पहुंचे बचाव दल ने मिलकर मोटर बोट और रस्सियों से कार को बाहर निकाला. अब आकाश जेल में है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जिस कार को बहाया गया, वह बीएमडब्ल्यू का थ्री स्टार मॉडल थी. कीमत सिर्फ 60 लाख रुपये!

पढ़ें ये भी: जब पति को लेकर 80 किलोमीटर तक कार दौड़ाती रही थीं शीला दीक्षित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×