ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा में सड़क हादसा, 5 भारतीय छात्रों की मौत, वैन में कर रहे थे सफर

घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) से भारत के लिए सोमवार सुबह एक बुरी खबर आई. कनाडा में टोरंटो के पास एक दर्दनाक सड़क (Road Accident) हादसे में पांच भारतीय छात्रों (Indian Students) की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह की है जब ये सभी छात्र वैन में यात्रा कर रहे थे. ये हादसा ऐकिन्स रोड और सेंट हिलारे रोड के बीच हाइवे 401 पर हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने सोमवार को कहा कि कनाडा में एक सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई, जब वे शनिवार को ओंटारियो हाइवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गए. ट्विटर पर भारतीय दूत ने छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि टोरंटो में भारतीय दूतावास पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया,

"कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी: शनिवार को टोरंटो के पास एक ऑटो दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. दो अन्य अस्पताल में हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. @IndiainToronto टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है."

घटना में जान गंवाने वाले सभी भारतीय छात्रों में हरप्रीत सिंह (24), वर्षीय जसपिंदर सिंह (21), करनपाल सिंह (22), मोहित चौहान (23) और पवन कुमार (23) हैं. इन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. ये सभी मॉन्ट्रियल और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्रों में पढ़ रहे थे.

घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×