ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX मीडिया केस: 24 मार्च तक कस्टडी में भेजे गए कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 12 दिन और बढ़ाई गई

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने कार्ति चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. सोमवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के बाद उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिहाड़ जेल में अलग सेल की मांग

कार्ति की तिहाड़ जेल में एक अलग सेल मांगे जाने और उनकी जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई के दौरान अदालत ने ये आदेश जारी किया. कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को उनके तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद विशेष न्यायाधीश सुनिला राणा के सामने पेश किया गया था.

28 फरवरी को हुए हुई थी कार्ति की गिरफ्तारी

कार्ति, चेन्नई हवाईअड्डे से 28 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद से12 दिन तक सीबीआई की हिरासत में थे. सीबीआई ने कार्ति के लिए 15 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, इसके बदले कार्ति ने अदालत से अपनी याचिका पर तय तारीख 15 मार्च के बदले आज (सोमवार) ही सुनवाई करने की मांग की. कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम भी अदालत में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-INX मीडिया केस: सीबीआई ने कार्ति के नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्ति ने मांगी थी जमानत

कार्ति चिदंबरम ने यह आरोप लगाते हुए अदालत से जमानत मांगी थी कि सीबीआई केंद्र के इशारे पर उनके पिता की छवि धूमिल करने पर काम कर रही है जिनके कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी दी गई.

कार्ति ने दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘अवैध और मनमानी'' है लेकिन एजेंसी ने उनकी जमानत अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूरे षड्यंत्र को उजागर करने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्ति पर रिश्वत लेने का आरोप

कार्ति पर आरोप है कि उनके पिता पी. चिदंबरम के केंद्र में वित्तमंत्री रहते हुए उन्होंने निजी कंपनियों से कथित तौर पर विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के बदले रिश्वत ली थी. सीबीआई ने अदालत को बताया था कि उसे कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे साबित हो सकता है कि कार्ति चिदंबरम ने विदेशी निवेश मंजूरी दिलाने के बदले रिश्वत ली थी.

ये भी पढ़ें-INX मीडिया केस : कार्ति चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी तीन दिन और बढ़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×