ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajouri में 24 घंटे में दो बार आतंकी हमला, आतंकियों ने आधार कार्ड चेक कर मारा

राजौरी में लगातार दो दिन से हो रही इन घटनाओं की जांच NIA की टीम करेगी,

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में सोमवार हुए ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं हैं. सोमवार को तीन घरों में से एक के बाहर ब्लास्ट हुआ बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट राजेंद्र कुमार नाम के एक शख्स के घर के बाहर हुआ, जिनके बेटे दीपक कुमार की रविवार को गोलीबारी की घटना में मौत हुई थी. लगातार दो दिन से हो रही घटना की जांच एनआईए की टीम करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजौरी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब डांगरी गांव में आतंकवादियों ने 24 घंटे के अंदर दो बार अटैक किया. सोमवार सुबह गांव में आईईडी ब्लास्ट हुआ,वहीं साल के पहले दिन 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे दो आतंकी गांव में घुसे और 3 घरों पर अंधाधुन गोलीबारी करनी शुरू कर दी.
राजौरी में लगातार दो दिन से हो रही इन घटनाओं की जांच NIA की टीम करेगी,

राजौरी में फिर हमला

(फोटो:पीटीआई)

आधार कार्ड चेक कर अटैक

आतंकियों ने फायरिंग करने से पहले लोगों के आधार कार्ड चेक किए थे. पुलिस के मुताबिक ये टारगेट कीलिंग थी, जिसमें हिंदुओ को निशाना बनाया गया था.रविवार शाम गांव में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम चार नागरिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. इस बीच, राजौरी जिले में लोग सुबह-सुबह सड़कों पर उतर आए और विरोध कर रहे हैं.

NIA की टीम करेगी जांच

राजौरी में लगातार दो दिन से हो रही इन घटनाओं की जांच NIA की टीम करेगी, जम्मू ब्रांच से एनआईए की एक टीम जल्द ही गांव में भेजी जाएगी. बता दें कि पिछले साल 16 दिसंबर को भी राजौरी में ही आर्मी कैंप के बाहर दो आम नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×