दिल्ली के कंझावना इलाके (Kanjhawala) में हुई 20 साल की लड़की की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उस रात उस लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी. उस दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दूसरी लड़की दिख रही है, दिल्ली पुलिस ने भी फुटेज की पुष्टि की है.
"जब हमने मृतक लड़की के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी. वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया."
होटल मैनेजर का दावा
होटल के मैनेजर ने बताया कि वो दोनों बहस कर रही थीं, तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं, तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.
पुलिस ने किया घटना स्थल का दौरा
युवती की मौत के मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. सिंह, डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और अन्य कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंचीं और 12 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया, जिस पर कार द्वारा महिला को घसीटा गया. बता दें कि गृह मंत्रालय ने सोमवार को शालिनी सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था, जो मंगलवार शाम तक मामले में एक रिपोर्ट पेश करेगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?
इससे पहले तीन डॉक्टरों की टीम ने लड़की का पोस्टमॉर्टम किया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक सौंपी जाएगी. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो टीमों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए. रविवार को लड़की का शव कंझावला में मिला था, पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)