ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी गिरफ्तार

कानपुर हिंसा में अभी तक 1000 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कानपुर में हिंसा भड़काने का आरोप है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

हयात ने बंद का ऐलान वापस ले लिया था: पत्नी

वहीं, कानपुर में 3 जून को बंद का ऐलान करने वाले हयात जफर हाशमी की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कहा हयात जफर ने बंद के ऐलान को ले वापस ले लिया था. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली थी और पुलिस को भी जाकर अनवरगंज थाने में अधिकारी के सामने बंद वापस लिया था.

पत्नी ने कहा कि कहा कल रात 9 बजे से हयात जफर का पता नहीं है कि वो कहां हैं और पुलिस भी कोई जानकारी नहीं दे रही है. बता दें, हयात जाफर मौलाना मोहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कानपुर में कल हुई हिंसा में गंभीर धाराओं में पुलिस ने हयात पर मुकदमा दर्ज किया था और आज गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में प्रदर्शन (Kanpur Unrest) के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सख्ती के बाद पुलिस ने 40 नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान 20 से ज्यादा वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं, देर रात तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रहीं हैं. पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला?

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार 03 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई थी.

कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का कहना है कि,

"दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 2 पुलिस की तरफ से और एक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है."
कानपुर पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, "शहर में हालात सामान्य है और आज सभी दुकानें विधिवत तरीके से खोली जाएंगी. वहीं राष्ट्रपति का कार्यक्रम घटनास्थल से महज 300 मीटर दूरी पर होना है इसलिए वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×