उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में प्रदर्शन (Kanpur Unrest) के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सख्ती के बाद पुलिस ने 40 नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. हिंसा के दौरान 20 से ज्यादा वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं देर रात तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रहीं हैं. पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये था पूरा मामला...
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार 03 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई थी.
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का कहना है कि,
"दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 2 पुलिस की तरफ से और एक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है."कानपुर पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, "शहर में हालात सामान्य है और आज सभी दुकानें विधिवत तरीके से खोली जाएंगी. वहीं राष्ट्रपति का कार्यक्रम घटनास्थल से महज 300 मीटर दूरी पर होना है इसलिए वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है."
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज...
पुलिस ने बेकनगंज थाने में हत्या की कोशिश, बलवा, समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. जिसमें एहतशाम कबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम के अलावा एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के हयात जफर का नाम शामिल हैं. पुलिस ने 40 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद और 1 हजार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है.
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि, "कानपुर बवाल के आरोपियों की संपत्ति पर न सिर्फ बुलडोजर चलेगा बल्कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी. सीपी ने कहा कि फिलहाल पूरे इलाके में शांति है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन शुरू किए हुए है."
हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा
कानपूर में हुए इस बवाल के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विशाल हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है. कानपुर में हुए बवाल के स्थान से कुछ ही दूरी पर किया जाएगा यह पाठ. शाम 5:00 बजे किया जाएगा इसका आयोजन. सोशल मीडिया के जरिए इसमें भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)