जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं वहीं एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुलगाम के तुरिगाम इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है.
इसी में आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई.
गोलाबारी में पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए. अमन, 2011 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे. वे कुलगाम में जम्मू कश्मीर पुलिस की एंटी टेरररिस्ट यूनिट को पिछले डेढ़ साल से हेड कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के एक ऑफिसर भी गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन था. इसमें राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस शामिल थी.
खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जा रहा है...
पढ़ें ये भी: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को किया याद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)