देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने सुबह से ही नदियों में स्नान शुरू कर दिया है.
अलग-अलग प्रदेशों में मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. तमिलनाडु में पोंगल, पंजाब में लोहिणी और असम में बीहू कहा जाता है.
प्रधानमंत्री ने दी बधाईयां
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए अलग-अलग भाषाओं में मकर संक्रांति, लोहिणी, पोंगल और माघ बिहू की शुभकामनाएं दीं.
मुंबई में दक्षिण भारतीय मना रहे हैं पोंगल
मुंबई के सॉयन-कोलीवाड़ा इलाके से लोगों के पोंगल मनाते हुए विजुअल्स आए हैं. इस इलाके में दक्षिण भारतीयों की बड़ी तादाद है.
पढें ये भी: मकर संक्रांति और ‘उत्तरायण’ का क्या है महत्व, विस्तार से समझिए
आंध्रप्रदेश में पोंगल मनाते लोग
पोंगल के पहले दिन को भोगी नाम से जाना जाता है.
इलाहाबाद के माघ मेला में लोगों ने किए स्नान
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के तट पर जगह-जगह मेले लगते हैं. इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भागीरथ गंगा को जमीन पर लाए थे. देखिए इलाहाबाद के प्रसिद्ध माघ मेला में त्रिवेणी संगम पर स्नान करते भक्तगण.
बंगाल में गंगा सागर में भी भक्तों ने डुबकी लगाकर अपनी श्रद्धा जताई.
पंजाब में धूम-धाम से मनाई गई लोहिणी
पंजाब में लोग मकर संक्रांति के एक दिन पहले लोहिणी मनाते हैं. शनिवार को लोगों ने लोहिणी का त्योहार धूमधाम से मनाया. जम्मू कश्मीर के पुंछ से बीएसएफ के जवानों की लोहिणी मनाते हुए तस्वीरें भी सामने आईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)